मनमोहन सिंह के निधन के बाद 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, केंद्र ने रद्द की सभी कार्यक्रम
DESK : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में 9 बजकर 51 मिनट पर हो गया. गुरुवार की देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. जिसके बाद दिल्ली एम्स में उन्हें एडमिट कराया गया था. दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को उनके आवास तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रख दिया गया है. बाहर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे. जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक कार्यालयों में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, उनके बेदाग राजनीतिक जीवन और उनकी अत्यंत विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
वहीं, भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरे भारत में 7 दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लेने के बाद, केरल सरकार ने जिला कलेक्टरों को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU