CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' स्थगित, राष्ट्रीय शोक के कारण लिया फैसला

PATNA : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है. इसके बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' स्थगित कर दिया गया है. नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा को स्थगित कर दिया गया.
आपको बता दे, आज शुक्रवार को प्रगति यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर में होनी थी. कल शनिवार को हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने वाले थे. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बता दे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर आज 27 दिसंबर मुजफ्फरपुर जाने वाले थे जहां पूरी तैयारी हो गई थी. यहां तक की शहर के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था. कई रास्तों को भी बंद कर दिया गया था. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन देर रात पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में बदलाव का निर्णय लिया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण बिहार के सभी नेता अपने कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU