बिहार में 8 IAS को बनाया गया प्रभारी सचिव, देखिये पूरी लिस्ट 

बिहार में 8 IAS को बनाया गया प्रभारी सचिव, देखिये पूरी लिस्ट 

PATNA : बिहार के गृह विभाग के तरफ से अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर चल रहा है. अभी हाल में ही 101 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया था और अब नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसको लेकर देर रात मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी किया.

 

8 आईएएस अधिकारियों को आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसमें 2006 बैच के एक आईएएस अधिकारी, 2007 बैच के तीन आईएएस अधिकारी, 2008 बैच के दो आईएएस अधिकारी और 2009  बैच के दो आईएएस अधिकारी को प्रभारी सचिव बनाया गया है.


इस लिस्ट के मुताबिक, आशिमा जैन को सारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण, दीपक आनंद भागलपुर मनोज कुमार सिंह (2009) सिवान, बी कार्तिकेय धनजी पश्चिमी चंपारण और दया निधान पांडे पूर्णिया के प्रभारी सचिव बनाए गए .हैं

 देखिए पूरी लिस्ट...

REPORT - KUMAR DEVANSHU