तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने खुद को क्यों मारे कोड़े?, चप्पल नहीं पहनने की क्यों खाई कसम?
DESK : तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने DMK को सत्ता से हटाने की लिए जो प्रतिज्ञा ली थी. उस प्रतिज्ञा के खातिर अन्नामलाई ने अपने आप को खुद से कोड़े से मारा है. बता दे, तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बीते गुरुवार को कोयंबटूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कड़ा संकल्प लिया था. दरअसल, चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले से अन्नामलाई बेहद नाराज हैं. लिहाज़ा उन्होंने DMK सरकार की आलोचना की और मामले में FIR लीक करने और पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आरोपी को बचा रही है क्योंकि आरोपी DMK से जुड़ा हुआ है.
इस संबंध में एक PC के दौरान अन्नामलाई ने अपने जूते उतार दिए और कहा, "कल से लेकर जब तक DMK सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा. साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोयम्बटूर स्थित अपने आवास के बाहर ख़ुद को 6 कोड़े मरूँगा.
आज अन्नामलाई ने अपना लिया हुआ वो निभाया और ख़ुद के आवास के बाहर ख़ुद को कोड़े मारे और DMK सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया. अन्नामलाई ने अपने बयान में बताया कि जहां तक मेरी चप्पल उतारने की बात है, तो मैंने काफी सोच-विचार के बाद ये निर्णय लिया है. मेरा मानना है कि पार्टी और कैडर के नेता राज्य की समस्याओं से कड़ी मेहनत के साथ लड़ रहे हैं, लेकिन उसके बाद ये भी महत्वपूर्ण है कि आप खुद को एक बड़ी शक्ति के सामने आत्मसमर्पण कर दें और जो कुछ हो रहा है, उसकी देखभाल करने के लिए इसे बड़ी शक्ति पर छोड़ दें.
REPORT - KUMAR DEVANSHU