आज पांचवे चरण में बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए अब तक कितना हुआ वोटिंग
PATNA : 2024 लोकसभा चुनाव के आज पांचवे चरण में बिहार के 5 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. जिसमें हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है. बूथ पर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस चरण में वोटरों में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में सुबह 9 बजे तक 08.86% वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सीतामढ़ी में सुबह 11 बजे तक 22.70 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि मधुबनी में 11 बजे तक 22.37 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 22.45 फीसद, सारण में 20.75 फीसद और हाजीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 17.36 फीसदी वोटिंग हुई है. सभी पांच सीटों पर 11 बजे तक औसत कुल 21.11 फीसदी वोटिंग हुई है.
वही, चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सीतामढ़ी में दोपहर 1 बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि मधुबनी में 1 बजे तक 33.57 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसद, सारण में 33.67 फीसद और हाजीपुर सीट पर दोपहर 1 बजे तक 33.10 फीसदी वोटिंग हुई है. सभी पांच सीटों पर 1 बजे तक औसत कुल 34.62 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU