मणिपुर में मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर हमला, 1 जवान घायल 

मणिपुर में मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर हमला, 1 जवान घायल 

DESK : अभी मणिपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर आतंकियों के द्वारा हमला कर दिया गया है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का सुरक्षा काफिला मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले के लिए रवाना हुये थे. इस दौरान सुरक्षा काफिले पर कांगपोकली जिले में घात लगाए उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

दरअसल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का सुरक्षा काफिला मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले के लिए रवाना हुये थे. इस दौरान सुरक्षा काफिले पर कांगपोकली जिले में घात लगाए उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह अभी भी दिल्ली में है. राजधानी इंफाल पहुंचने के बाद वह हालत का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने वाले थे. आपको बता दें कि, जिरीबाम जिले में दो पुलिस आउटर पोस्ट एक फॉरेस्ट बीट पुलिस और कम से कम 70 घरों को संग्दिध आतंकियों ने आग लगा दी थी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU