सूरत में आइसक्रीम खाने से तीन बच्चियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार?

सूरत में आइसक्रीम खाने से तीन बच्चियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार?

DESK : आइसक्रीम नाम सुनते ही मुंह में मानों पानी आ जाता है. हर शख्स आइसक्रीम खाना पसंद करता है. खास करके बच्चों में आइसक्रीम का बहुत क्रेज है, लेकिन क्या आपको पता है? यह आइसक्रीम जानलेवा भी हो सकता है. जी हां, ऐसा ही एक खबर सूरत से सामने आ रहा है. जहां आइसक्रीम खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. रो-रोकर सबका बुरा हाल है.

 

यह घटना गुजरात के सूरत के पालीगाम इलाके से सामने आया है. जहां आइसक्रीम खाने के बाद तीन बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते क्रम में उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान12 वर्षीय दुर्गा कुमारी महंतो, 14 वर्षीय अमिता महंतो और 8 वर्षीय अनिता कुमारी महंतो के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन ने बताया कि, तीनों बच्चियों ने आइसक्रीम खाया, जिसके बाद उनको उल्टी होने लगी. जिसके बाद लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

 

वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्टका इंतजार किया जा रहा है. उसी में पता चलेगा कि, आखिर इन तीन बच्चियों की मौत का वजह क्या है? क्या आइसक्रीम खाने से मौत हुई है? या बच्चियों को लू लगने से उनकी मौत हुई है? लेकिन रिपोर्ट कुछ भी हो जिस तरीके से तीन बच्चियों की मौत हुई है. उससे पूरे परिवार में शोक की लहर है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU