नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 की मौत कई घायल, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 की मौत कई घायल, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ?

NEW DELHI RAILWAY HADSA : शनिवार की रात नई दिल्ली के लिए शुभ संकेत लेकर नहीं आया, क्योंकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अबतक 18 की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल है.यह घटना रात 10 बजे के करीब प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुई है. रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे और ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में जान गवानों वालों को मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल को ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे. जबकि मामूली रूप से घायल को 1 लाख दिए जाएंगे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 16 पर शनिवार को देर रात कथित तौर पर प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. माना जा रहा है कि इसी कारण ही भगदड़ हुई.

 

हालांकि, अभी जांच के आदेश दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. भगदड़ को लेकर रेलवे के पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि, जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थी और इन ट्रेनों के भी यात्री प्लेटफार्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे द्वारा हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे. जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई.

 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मची. जैसे ही भगदड़ मची उसके तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंच गया और घायल को अस्पताल भेजा गया. विशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है, ताकि भीड़ कम हो. मची भगदड़ के करीब 1 घंटे 45 मिनट के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में आ गई नॉर्दर्न रेलवे ने बयान जारी कर कहा की स्थिति नियंत्रण में है और दिल्ली पुलिस और RPF मौके पर पहुंच गई है.

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जाता है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मन व्यथित है. मेरी संवेदना उन सभी के साथ है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल सिर्फ स्वस्थ हो जाए. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. जो इससे प्रभावित हुए हैं.

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

लालू यादव ने दिल्ली हादसे पर कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री को खुद विचार करना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इससे पहले भी कुंभ में इस तरह की घटना हुई है. महाकुंभ आस्था का जगह है वहां लोग जाते हैं तो व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. इस मामले में सरकार दोषी है और सरकार को ध्यान देना चाहिए. इस तरह के मामला सामने आने के बाद हर हाल में रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।यह काफी गंभीर मामला है.

वही, दिल्ली के LG वीके सक्सेना के अनुसार 25 घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. जान गवाने वालों में 9 महिला. 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल है.

बिहार के मृतकों के नाम है -

1. आहा देवी (79 वर्ष), पत्नी - रविन्दी नाथ, निवासी - बक्सर, बिहार 

2 . पूनम देवी (40 वर्ष), पत्नी - मेघनाथ, निवासी - सारण, बिहार

3 . ललिता देवी (35 वर्ष), पत्नी - संतोष, बिहार

4 . सुरुचि पुत्री (11 वर्ष), मनोज शाह, निवासी - मुजफ्फरपुर, बिहार 

5 . कृष्णा देवी (40 वर्ष), पत्नी - विजय शाह, निवासी - समस्तीपुर, बिहार

6 . विजय साह (15 वर्ष), पुत्र - राम सरूप साह, निवासी - समस्तीपुर, बिहार

7 . नीरज (12 वर्ष), पुत्र - इंद्रजीत पासवान, निवासी - वैशाली, बिहार

8 . शांति देवी (40 वर्ष), पत्नी - राज कुमार मांझी, निवासी - नवादा, बिहार

9 .  पूजा कुमार (8 वर्ष), पुत्री - राज कुमार मांझी, निवासी - नवादा, बिहार

REPORT - KUMAR DEVANSHU