हिंदी फिल्मों में 100 से ज्यादा गाना लिखने वाले गीतकार देव कोहली का हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

हिंदी फिल्मों में 100 से ज्यादा गाना लिखने वाले गीतकार देव कोहली का हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

डेस्क : आज बॉलीवुड का एक और सितारा कम हो गया. मैंने प्यार किया और बाजीगर जैसे हिट फिल्मों के गीतकार देव कोहली का आज निधन हो गया. देव कोहली लंबी बीमारी से ग्रसित चल रहे थे. देव कोहली 81 साल के थे. पिछले 3 महीने से देव कोहली मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे और उनको बचाने की डॉक्टर ने पुरजोर कोशिश की लेकिन आज उन्होंने अंतिम सांस ली और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

 

देव कोहली के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है. उनके पार्थिव शरीर को उनके मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा. देव कोहली के निधन के बाद उनके परिजनों में दुख का माहौल है. तमाम नाते रिश्तेदारों का उनके घर पर पहुंचने का सिलसिला जारी है.

 

पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मे देव कोहली ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए लगभग सौ से भी ज्यादा गाने लिखे. उन्होंने ये 'काली काली आंखें', 'माए नी माए', और 'आते जाते हंसते गाते' जैसे कई हिट हिंदी गाने दिए. उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'जुड़वा 2', 'मुसाफिर', 'शूट आउट एट लोखंडवाला' और 'टैक्सी नंबर 911' जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे और आनंद मिलिंद, अनु मलिक, राम लक्ष्मण और अन्य संगीत निर्देशकों के साथ काम किया.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु