चुनाव प्रचार की गिरते स्तर को देखते हुए चुनाव आयोग ने कहा - संविधान-धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर बयानबाजी से बचें

चुनाव प्रचार की गिरते स्तर को देखते हुए चुनाव आयोग ने कहा - संविधान-धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर बयानबाजी से बचें

DESK : 2024 लोकसभा चुनाव का पांच चरण का मतदान खत्म हो चुका है और जिस तरीके से इलेक्शन में खड़े उम्मीदवार या भाजपा के हो या कांग्रेस के, जिस तरीके से वह संविधान धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजनाओं को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उसको लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा नसीहत कांग्रेस और भाजपा को दिया है. चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों से कहा है कि, चुनाव प्रचार के दौरान जाति समुदाय भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचें.

 

चुनाव या आयोग ने कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी स्टार प्रचारक ये नहीं कहेगें कि, भारत के संविधान खतरे में है. इसे खत्म किया जा सकता है, या बेचा जा सकता है. चुनाव आयोग ने कहा कि, सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण ना करें सुरक्षा बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में संभावित विभाजनकारी बयान न दें.

इस नसीहत के बाद बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया है कि, वो अपने स्टार प्रचारकों को सलाह दें कि, इस तरह की बातें नहीं करनी है. सोच समझकर कुछ भी बोले इसे लेकर सावधानी बरतें और शिष्टाचार बनाए रखे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU