बिहार में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज संभव, चुने जायेगे 12 महीने के लिए 4 विधायक

बिहार में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज संभव, चुने जायेगे 12 महीने के लिए 4 विधायक

DESK : आज भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा इलेक्शन के तारीखों का ऐलान करने के लिए दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, इन तारीखों के साथ-साथ बिहार के चार खाली सीटों पर उपचुनाव का भी घोषणा आज कर दिया जाएगा.

 

आपको बता दे, बिहार में तरारी, रामगढ़ बेला और इमामगंज सीट पर उपचुनाव होने वाला है. यहां के वाटर सिर्फ़ 12 महीने के लिए चार विधायक चुनेंगे. जिसमे बेलागंज और इमामगंज दोनों ही गया जिले की सीट है. वही, रामगढ़ कैमूर और तरारी भोजपुर जिले में आती है. यह चारों सीट इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थी. इन सीटों से विभिन्न पार्टियों के विधायक लोकसभा चुनाव लड़कर संसद बन गए हैं. इस वजह से अब चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि, इन चार सीटों पर चुनाव को आने वाले 2025 विधानसभा इलेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. एनडीए। महागठबंधन के साथ ही जनसुरज पार्टी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा की जंग है. इसको लेकर सभी पार्टियों में तैयारी शुरूहो गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU