झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा इलेक्शन के साथ बिहार में उपचुनाव की तारीख जारी, जानिए कब होगा चुनाव?
DESK : भारत निर्वाचन आयोग ने 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दरअसल, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने आज झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में 26 नवंबर 2024 को और झारखंड में 5 फरवरी 2025 को सदन का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इससे पहले अगले महीने के अंत तक मतदान की प्रक्रिया खत्म होने केआसार हैं.
इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होंगे. यहां 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. वहीं, झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. यहां पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
आपको बता दे, महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट है. यहां बहुमत का आंकड़ा 145 है. वहीं, झारखंड की बात कर ले तो झारखंड में 81 विधानसभा सीट है. यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है. वही, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU