परिवहन विभाग रैश ड्राइविंग पर लगाम कसने के लिए पॉइंट सिस्टम पर कर रहा विचार,इस वजह से "डी एल" हो सकता है सस्पेंड या रद्द

ओवरस्पीड, रेड लाइट जंप और सीट बेल्ट न पहनने जैसी गलतियों पर भारी चालान के बाद भी अकसर कार और बाइक चालक गलतियां करते हैं। यहां तक कि चालान की भारी दरों के बाद भी इसमें कमी नहीं आ रही है। इसके अलावा हर साल करीब 1 लाख 70 हजार लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं या फिर घायल होते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए अब जो नई व्यवस्था लागू हो....

परिवहन विभाग रैश ड्राइविंग पर लगाम कसने के लिए पॉइंट सिस्टम पर कर रहा विचार,इस वजह से "डी एल" हो सकता है सस्पेंड या रद्द

ओवरस्पीड, रेड लाइट जंप और सीट बेल्ट न पहनने जैसी गलतियों पर भारी चालान के बाद भी अकसर कार और बाइक चालक गलतियां करते हैं। यहां तक कि चालान की भारी दरों के बाद भी इसमें कमी नहीं आ रही है। इसके अलावा हर साल करीब 1 लाख 70 हजार लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं या फिर घायल होते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए अब जो नई व्यवस्था लागू होगी, उसके तहत इलेक्ट्रॉनिक कैमरों की मदद से किसी भी ड्राइवर की गलती को पकड़ने में आसानी होगी। ऐसे में परिवहन विभाग रैश ड्राइविंग पर लगाम कसने के लिए पॉइंट सिस्टम पर विचार कर रहा है। 

ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड या फिर रद्द किया जा सकता 

इसके तहत यदि कोई ड्राइवर ओवरस्पीड गाड़ी चलाता है या फिर रेड लाइट जंप करता है तो उसके लाइसेंस पर निगेटिव पॉइंट हो जाएंगे। यही नहीं यदि इन निगेटिव पॉइंट्स की संख्या एक लिमिट से ज्यादा हुई तो फिर ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड या फिर रद्द तक किया जा सकता है। ये निगेटिव पॉइंट चालान से अलग होंगे। इसका अर्थ हुआ कि ओवरस्पीड, रेड लाइट पार करने और सीट बेल्ट आदि न पहनने पर जो चालान होते हैं, वह जारी रहेंगे। इसके अलावा पॉइंट वाला सिस्टम भी जुड़ जाएगा।

राज्यों से इस संबंध में विमर्श किया है 

अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। उसी के लिए जो मंथन हुआ है, उसमें यह प्रस्ताव रखा गया है। परिवहन विभाग ने देश के सभी राज्यों से इस संबंध में विमर्श किया है और उसके आधार पर ही ऐसी सख्त व्यवस्था लाने की तैयारी है। दरअसल  भारत में ऐसी व्यवस्था पहली बार आएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा जैसे देशों में यह पहले से लागू है। 

लाइसेंसिंग सिस्टम में मेरिट और डिमेरिट पॉइंट 

परिवहन विभाग के सूत्रों का कहना है कि लाइसेंसिंग सिस्टम में मेरिट और डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे। इसके अगले कुछ महीनों में ही मोटर वीकल्स ऐक्ट में संशोधन किया जाएगा और फिर पॉइंट सिस्टम की व्यवस्था शुरू होगी। इसके तहत गलतियां करने पर डिमेरिट पॉइंट जुड़ेंगे और अच्छा व्यवहार दिखाने पर मेरिट पॉइंट दिए जाएंगे।