प्रचंड जीत के बाद हेमंत सोरेन आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दवा, जानिए इस दिन ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद का शपथ?
RANCHI : 23 नवंबर 2024 का तारीख झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन माना जाएगा, क्योंकि जिस तरीके से 'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड में प्रचंड जीत हासिल की है, उससे 'इंडिया' गठबंधन के साथ हेमंत सोरेन काफी उत्साहित हैं. आपको बता दे, 'इंडिया' गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद हेमंत सोरेन रविवार को राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद वे जल्द ही शपथ भी लेंगे संभावना है कि, हेमंत 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई.
झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से यह बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. राज भवन से समय मिलने पर संभावना जताई जा रही है कि, हेमंत सोरेन 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सीएम आवास पर इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक भी होगी, जिसमें नई सरकार के स्वरूप और आकार पर विमर्श किया जाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त सफलता के लिए राज्य के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत में झारखंड जीत गया है. झारखंड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. बाबा दिशोम गुरुजी और मां का संघर्ष और आशीर्वाद हमारी ताकत है. अब और मजबूती के साथ झारखंड के हक-अधिकार के लिए काम होगा. जय झारखंड.. जय-जय झारखंड..
REPORT - KUMAR DEVANSHU