रेल हादसा: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, 5 की मौत

रेल हादसा: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, 5 की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से निकाल के सामने आ रही है. जहां एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर होने की खबर है. यह हादसा दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के तहत आने वाले रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में हुआ है. हादसे में काम से कम पांच लोगों के मारे जाने और 25 25 से 30 लोगों के जख्मी होने की खबर है.

 

आपको बता दे, टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. रेल अधिकारियों के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. घायलों को बोगियों से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि, सिग्नल खराब होने के कारण जिस ट्रैक पर कंचनजंगा एक्सप्रेस लगी थी. उसी पर मालगाड़ी चली आई और पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी के साथ टक्कर हो गई. फिलहाल, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और इसकी शुरू कर दिया गया है.

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फाँसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ. हालांकि, विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू’.

REPOPRT - KUMAR DEVANSHU