औरंगाबाद की श्रेया की मौत की गुत्थी उलझी, हत्या या आत्महत्या?, जानिए इनसाइड स्टोरी 

औरंगाबाद की श्रेया की मौत की गुत्थी उलझी, हत्या या आत्महत्या?, जानिए इनसाइड स्टोरी 

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर की नाबालिक छात्रा श्रेया की मौत का रहस्य अब और उलझता जा रहा है. यह एक अनसुलझी घटना बनती जा रही है. शव के मिलने के चार दिन बाद भी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है. पीड़ित परिवार के साथ-साथ नवीनगर के लोग भी मौत का कारण हत्या बता रहे. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही बता रही है. फिलहाल, पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

 

वही, इस मामले में अब शिवहर की सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, विधायक चेतन आनंद और चेतन आनंद की पत्नी डॉ. आयुषी की एंट्री हो गई है. लवली आनंद ने इस मामले में कहा कि, एसआइटी बनाकर मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. हत्या को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. कोई निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं. प्रशासन निष्पक्षता से कार्रवाई करे. यह घटना दिल्ली की निर्भया कांड की याद दिला रही है. वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि, घटना की सभी बिंदुओं की निष्पक्षता से जांच करायी जायेगी. बिहार का यह निर्भया कांड है. किसी भी सभ्य समाज के माथे पर यह बदनुमा दाग है. जिस तरह से इस घटना को प्रेम प्रसंग का रंग देकर दफनाने की कोशिश हो रही है. वह बेहद निंदनीय है. प्रशासनिक विफलता का यह सबूत है. यह बताता है कि, सच को उजागर करने के बजाय घटना की लीपापोती हो रही है.

 

डॉ. आयुषी ने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़ा हो रहा है. बहुत से तथ्यों को छिपाया गया है. यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. परिजनों ने आरोप लगाया की मर्डर केस को सुसाइड केस दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. वही, इस पूरे मामले पर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि, श्रेया की मौत के पीछे का कारण हत्या है या आत्महत्या इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन और वहां के लोग सहमत नहीं है. परिजन हत्या बता रहे हैं अब तक अनुसंधान में जिन तीन लोगों का नाम सामने आया है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU