Shardiya Navratri 2024 : जानिये मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र
DESK : आज शारदीय नवरात्र का चौथा दिन है. आज मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. अश्विनी माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. माता चौथी नवदुर्गा कहलाती है. 8 भुजाओं वाली मां कूष्मांडा शेर पर सवार होती है. उनके हाथों में गदा, चक्र, धनुष, बाण, माला, अमृत कलश, कमल पुष्प होते हैं.
अब जानिए शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा किस समय करें तो, आपको बता दे, दृक पंचांग के आधार पर अश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि 6 अक्टूबर को सुबह 07:49 बजे से प्रारंभ हो रही है और यह 7 अक्टूबर को सुबह 09:47 बजे तक है. मां को भोग के रूप में दही, मालपुआ और हलवा का भोग लगाना अच्छा होता है.
मां कूष्मांडा पूजा मंत्र
1. ऐं ह्री देव्यै नम:
2. या देवी सर्वभूतेषु मां कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
3. सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥
REPORT - KUMAR DEVANSHU