पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की जारी, किसानों को दिया नवरात्रि का उपहार

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की जारी, किसानों को दिया नवरात्रि का उपहार

DESK : आज देश के किसानों के लिए खुशखबरी का दिन रहा, क्योंकि आज पीएम किसान की 18वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है. देश के किसानों को नवरात्रि का तोहफा केंद्र सरकार ने दिया है. करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार  DBT के जरिए क्रेडिट किया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. 

आपको बता दे, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को 24 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था. इसमें 3 बराबर किस्तों में किसानों को सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से यह पैसा किसानों के अकाउंट में जाता है.

 

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU