Delhi Election : AAP के सत्येंद्र जैन चुनाव हार, आतिशी ने बचाई AAP की लाज
![Delhi Election : AAP के सत्येंद्र जैन चुनाव हार, आतिशी ने बचाई AAP की लाज](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a71436db41f.jpg)
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे ने सभी को चौंका दिया है. एक तरफ जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए. वहीं, उनके सबसे प्रिय नेता मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए और अब सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार चुके है. आम आदमी पार्टी के इन दिग्गज नेताओं के हार से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता से बाहर होते हुए दिख रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी की आतिशी ने पार्टी की लाज बचाई है और वह कालकाजी सीट से जीत हासिल की है.
आपको बता दे, शकूर बस्ती से AAP के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार रहे हैं. वो भाजपा के करनैल सिंह से 15 हजार वोटों से पीछे हैं. वजीरपुर से आप के रजेश गुप्ता भाजपा की पूनम शर्मा से हार रहे हैं. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए थे.
दिल्ली की कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही थीं लिहाजा हर किसी की नजर इस सीट पर थी आखिरी रूझानों तक आतिशी तेजी से हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी राउंड की गिनती में वह बीजेपी के बिधूड़ी को 2700 वोटों से पछाड़कर आगे निकल गईं और चुनाव जीत गई हैं. इस सीट पर कांग्रेस नेअलकालांबा को चुनाव मैदान में उतारा था.
REPORT - KUMAR DEVANSHU