उधार में गुटका नहीं दिया तो दो पक्षों में हुआ हिंसक झड़प, 9 पुलिस वाले समेत 24 लोग घायल, 104 पर FIR
MADHEPURA : लोग छोटी-छोटी बातों पर इतने हिंसक हो जाते हैं कि वह अपराधी घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मधेपुरा से सामने आ रहा है. जहां उधार में गुटका नहीं देने पर दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हो गई है. इस हिंसक झड़प में 9 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने 104 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है.
ये घटना मधेपुरा के अभिया टोला की है. जहां पान दुकान पर रुपए के लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद होने लगा पता चला कि गुटखा के उधार को लेकर विवाद बढ़ने के बाद मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लोग जुट गए और मारपीट, पथराव शुरू हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने इस मामले की जानकारी चौसा थानाध्यक्ष को दी.
वहीं, सुचना मिलने के बाद चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद मामला गंभीर होता देख खुद एसपी संदीप सिंह, एएसपी, एसडीएम व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर हालात काबू में आए. इस घटना में जख्मी लोगों का सीएचसी में इलाज कराया गया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU













