शेखपुरा में दिनदहाड़े सरकारी टीचर की गोली मारकर हत्या, पुलिस की जांच जारी

शेखपुरा में दिनदहाड़े सरकारी टीचर की गोली मारकर हत्या, पुलिस की जांच जारी

SHEKHPURA : शेखपुरा में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. आए दिन जिला के अंदर बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसको रोक पाने में शेखपुरा की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक सरकारी टीचर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम है.

 

यह घटना शेखपुरा चेवाड़ा रोड में बसंत गांव के पास की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान पिंटू रजक के रूप में हुई है. जो गुनहेसा गांव में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह सरकारी टीचर पिंटू रजक अपने बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. तभी बसंत गांव से पहले ही अपराधियों ने उनको घेर लिया और गोलियां दाग दी. गोली लगने से पिंटू रजक गिर गए और अपराधी वहां से फरार हो गया.

 

वही, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में पिंटू रजक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू रजक का स्कूल में आपत्तिजनक वीडियो भी पिछले साल वायरल हुआ था. जिसको लेकर विभाग के द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई भी की गई थी.

वहीं जैसे इस घटना की सूचना पुलिस को ही पुलिस फौरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU