शराबबंदी वाले बिहार में दारोगा का शराब पीते हुए VIDEO वायरल!, पुलिसवाले ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून का मजाक
JEHANABAD : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब बेचना और पीना दोनों यहां गैरकानूनी है और इसके ऊपर कई कानून भी बने हैं लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में शराब की बिक्री और शराब पिया जा रहा है. शराब बेचने और पीने पर जिस पुलिस को अधिकार है कि वह उसको गिरफ्तार करें, जब वही पुलिस का शराब पीते हुए वीडियो सामने आए तो इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में ये कैसी शराबबंदी है?
बिहार के जहानाबाद के दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आदमी बैठा है और उसके सामने गिलास में शराब है और सामने चखना भी रखा है. बताया जा रहा है यह दारोगा बिहार के जहानाबाद के सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद है.
इधर सब इंस्पेक्टर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हेड क्वाटर डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. जो जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे जा रहे हैं, जो पहले विशुनगंज थाना में थे और वह फिलहाल सिकरिया थाना में पदस्थापित हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह वीडियो कब और कहां की है. हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो या पहले का हो, यह जांच विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU