पटना के सटे बिहटा में 150 से ज्यादा राउंड फायरिंग, 7 पोकलेन मशीनों को किया खाक, इलाके में दहशत

पटना के सटे बिहटा में 150 से ज्यादा राउंड फायरिंग, 7 पोकलेन मशीनों को किया खाक, इलाके में दहशत

बिहार में बालू माफिया का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है. बालू पर अपना वर्चस्व को लेकर आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती ही रहती है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा से निकाल के सामने आई है. जहां पर आज बालू माफियाओं के बीच 150 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई है. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. एक गुट ने दूसरे गुट की 7 पोकलेन मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है.

 

ये घटना बिहटा थाने के पथलौटिया बालू घाट का है जहां वर्चस्व को लेकर दो गुटों अंधाधुंध फायरिंग की गई है. आपको बता दे, बिहटा के पथलौटिया बालू घाट पर मनोहर राय गुट अवैध बालू खनन कर रहा था. जिसके बाद इस बात की खबर दूसरे गुट के बालू माफिया अनिस राय गिरोह गुट को लगी. उसके बाद इलाके के कुख्यात अपराधी विकास उर्फ मुतन और मोनू कुमार दर्जनों गूर्गों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब 150 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई. अनिस गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर हावी होते हुए. अवैध बालू खनन में लगी 7 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

 

आपको बता दे, अभी पिछले साल ही पटना और भोजपुर जिले के बॉर्डर पर बिहटा में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने को लेकर बाली माफियाओं के बीच सैकड़ो राउंड फायरिंग हुई थी. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग जख्मी हो गए थे. जिस तरीके से बालू के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की जारी की जाती है. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो जाता है. अब देखना होगा कि, पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU