किशनगंज में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक लाख घूस लेते अमीन रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी विभाग ने दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के बस स्टैंड के पास की गई, जहां वह शिकायतकर्ता से पैसे ले रहा था।पीड़ित जमील अख्तर ने बताया कि उनकी जमीन को बांध निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया था, और मुआवजा दिलवाने के नाम...

किशनगंज में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक लाख घूस लेते अमीन रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी विभाग ने दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के बस स्टैंड के पास की गई, जहां वह शिकायतकर्ता से पैसे ले रहा था।पीड़ित जमील अख्तर ने बताया कि उनकी जमीन को बांध निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया था, और मुआवजा दिलवाने के नाम पर निरंजन कुमार ने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।कहा जा रहा था कि जब तक चढ़ावा नहीं दोगे तब तक मुआवजा नहीं मिलेगा। जमील ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद जाल बिछाकर निरंजन कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

बार-बार हो रही गिरफ्तारियां, फिर भी नहीं सुधर रहे अधिकारी
बता दें कि निगरानी विभाग की कार्रवाई की सूचना के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। यह मामला किशनगंज में भ्रष्टाचार की गहराई को उजागर करता है। इससे पहले भी जिले में कई सरकारी कर्मियों की घूस लेते हुए गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बावजूद बाबुओं के कामकाज के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है।निगरानी विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद कांड दर्ज किया गया और टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।इस घटना ने एक बार फिर सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों को उनकी अपनी जमीन का मुआवजा लेने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ रही है, यह एक गंभीर चिंता का विषय है। वहीं अब निगरानी विभाग आरोपी अमीन से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।