छपरा में डायग्नोसिटक सेंटर में लूटपाट, लाखों रूपये लूट ले गये बदमाश

छपरा में डायग्नोसिटक सेंटर में लूटपाट, लाखों रूपये लूट ले गये बदमाश

CHAPRA : बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब अपराधी घटनाएं ना घटित हो. बिहार में हर दिन हत्या, लूट और रेप जैसे जघन्य अपराध होते ही रहते हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा से सामने आया है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक डायग्नोसिटक सेंटर में जमकर लूटपाट की है. ये घटना छपरा के नगर थाना के श्रीनंदन पथ पर राजेंद्र सरोवर के पास की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मंगलवार की रात सभी कर्मचारी काम खत्म होने के बाद खाना खाने बैठे थे. तभी पांच नकाबपोश अपराधी सेंटर में घुस गए और कर्मी जबतक कुछ समझ पाते अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी और तोड़फोड़ करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने सभी कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की बदमाशों ने डायग्नोसिटक सेंटर से करीब 6 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

 

वही, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने डायग्नोसिटक सेंटर के अंदर मौजूद कंप्यूटर, डेस्कटॉप और मोबाइल को क्षतिग्रस्त किया. बदमाशों ने कर्मचारियों के पैकेट में रखे पैसे को भी निकाल लिया. सोने का चेन छीन लिया और 6 लाख लेकर वहां से फरार हो गए और जाते समय बदमाशों ने बाहर का दरवाजा भी बंद कर दिया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU