अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पटना डेस्क : अररिया में हुए पत्रकार के हत्या के बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. सवालों के घेरे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आ गए है. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि, पत्रकार हत्याकांड में जल्द ही एक्शन दिखेगा और ऐसा हुआ भी दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी की है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है. इन चारों पर आरोप है कि, इन्हीं लोगों ने पत्रकार विमल यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी है.
आपको बता दे, 18 अगस्त को अररिया जिले के रानीगंज में सुबह ही बेखौफ बदमाशों ने दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव को घर के बाहर बुलाकर गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और इसकी गूंज राजधानी पटना तक पहुंची. बताया जा रहा है कि, मृतक विमल यादव के भाई जो सरपंच थे. उनकी भी हत्या बदमशों ने गोली मारकर की थी. जिसके मुख्य गवाह विमल यादव थे. मुख्य गवाह होने के कारण ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि, विमल यादव की भी हत्या की गई है. क्योंकि बदमाशों के द्वारा बार-बार उन्हें गवाही नहीं देने की बात कही जा रही थी. लेकिन विमल यादव अपनी गवाही दे रहे थे. इसी चलते उनकी गोली मारकर हत्या की गई है.
इसी हत्याकांड पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी हत्याकांड का निंदा किया और सरकार को घेरते हुए कहा कि, सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए क्राईम, करप्शन और कम्युनलिज्म, यानी 'ट्रिपल सी' से समझौता कर लिया है. वे अपराध रोकने की इच्छा-शक्ति खो चुके हैं.
रिपोर्ट - कुमार देवांशु