सिवान में जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, इलाके में हड़कंप

SIWAN : बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में यहां की पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता ना हो जब अपराधी घटनाएं ना घटित हो. आए दिन हत्या, लूट, गैंगरेप और गोलीबारी जैसे जघन्य अपराध बिहार में होते ही रहता है. ताजा मामला बिहार के सिवान जिला से सामने आया है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना के तड़वां गांव निवासी सेराज खान के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, नगर थाना क्षेत्र के आशी नगर मुहल्ले में प्रॉपर्टी डीलर सेराज ने आशी नगर मुहल्ले में जमीन खरीदी थी, इसी जमीन पर दीवार देने को लेकर देर रात सेराज की कुछ लोगों के साथ बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई की गोलीबारी तक पहुंच गई और अपराधियों ने सेराज खान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU