पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने तुरंत पाया काबू, मौके पर मची अफरा तफरी

बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुराने टर्मिनल भवन में आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुराने टर्मिनल को ध्वस्त करने से पहले वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसी दौरान उठी चिंगारी से आस-पास रखे सामान में आग लग गई।इसकी सूचना तुरंत परिसर में मौजूद अग्निशमन दस्ते को दी गई। घटना सुबह 9: 15 बजे की है।जिसके बाद  फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 9:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया...

पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने तुरंत पाया काबू, मौके पर मची अफरा तफरी

बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुराने टर्मिनल भवन में आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुराने टर्मिनल को ध्वस्त करने से पहले वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसी दौरान उठी चिंगारी से आस-पास रखे सामान में आग लग गई।इसकी सूचना तुरंत परिसर में मौजूद अग्निशमन दस्ते को दी गई। घटना सुबह 9: 15 बजे की है।जिसके बाद  फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 9:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया और किसी बड़ी क्षति से बचा लिया गया।

किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं 
अग्निशमन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के दौरान एयरपोर्ट परिसर में धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ नजर आया। बताया जा रहा है कि पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने की कवायद चल रही है, इसलिए यहां जरूरी सामान को पहले ही हटा लिया गया था। आग किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड ने तुरंत पाया काबू
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन हाल ही में तैयार हुआ है। 3 जून 2025 से विमानों का संचालन नए टर्मिनल भवन से शुरू कर दिया गया है। इसके बाद पुराने टर्मिनल को चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है।इससे पहले 29 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। उसी के तहत अब पुराने ढांचे को हटाने का काम शुरू हुआ है।पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा चूक की वजह से लगी, लेकिन स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।