CM नितीश प्रगति यात्रा के तहत आज सहरसा में, जिला को देंगे करोड़ों की सौगात 

CM नितीश प्रगति यात्रा के तहत आज सहरसा में, जिला को देंगे करोड़ों की सौगात 

CM NITISH PRAGTI YATRA : आज प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश सहरसा जाएंगे. सहरसा में सीएम नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. सीएम के आगमन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश 23 जनवरी यानी आज के बाद सीधे 27 जनवरी को प्रगति यात्रा पर जाएंगे. 24,25 और 26 जनवरी को सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं है. सीएम नीतीश तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर हैं.

CM नीतीश कुमार के गुरुवार को प्रस्तावित दौरे के लिए मेनहा और विशनपुर गांवों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेनहा से विशनपुर तक की सड़कों और मार्ग में स्थित सभी सरकारी संस्थानों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. मेनहा महादलित टोला में पक्की सड़क, बिजली, जल नल, पशु शेड, बकरी शेड, इंदिरा आवास, पेंशन और शौचालय जैसी सुविधाएं लाभार्थियों तक पहुंचाई गई है. मेनहा स्वास्थ्य उपकेंद्र को नए भवन की चहारदीवारी और रंग-रोगन के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से बहाल कर दिया गया है.

मेनहा सहरबा गांव में 45 करोड़ की लागत से बना 520 सीटों वाला अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय पूरी तरह तैयार हो चुका है. मुख्य भवन, छात्रावास, शिक्षक आवास, खेल मैदान आदि का कार्य पूरा हो गया है. बिजली, पेयजल और बेड जैसी सुविधाएं भी कमरों में उपलब्ध हैं परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल के लिए पंडाल बनाया गया है. विद्यालय के पास हेलीपैड तैयार किया गया है, 

REPORT - KUMAR DEVANSHU