पटना में बनेगी अत्याधुनिक ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग, 3 जगहों पर होगी शुरुआत,ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

राजधानी पटना में बाइक पार्किंग की समस्या अब खत्म होने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक मल्टी लेवल बाइक पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्थान चयन और थ्री-डी डिजाइन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण....

पटना में बनेगी अत्याधुनिक ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग, 3 जगहों पर होगी शुरुआत,ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

राजधानी पटना में बाइक पार्किंग की समस्या अब खत्म होने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक मल्टी लेवल बाइक पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्थान चयन और थ्री-डी डिजाइन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

तीन जगहों पर बनेगी पार्किंग
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बाइक पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन जगहों पर मल्टी लेवल ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। ये पार्किंग कदमकुआं वेडिंग जोन, जीपीओ गोलंबर के पास मल्टीमॉडल हब और मौर्य परिसर में बनाई जाएंगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पीआरओ प्रिया सौरभ ने जानकारी दी कि तीनों प्रोजेक्ट्स पर इस माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और अगले तीन महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।प्रत्येक पार्किंग के निर्माण पर लगभग 1.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तीनों प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 3.42 करोड़ रुपये होगी। इस प्रोजेक्ट को रीना इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा पूरा किया जाएगा।

क्षमता और तकनीक
नई ऑटोमैटिक पार्किंग स्टील की संरचना से तैयार होगी, जिसकी लंबाई 9 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर होगी। प्रत्येक पार्किंग यूनिट में 96 दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी। इस तरह तीनों जगहों पर कुल 288 बाइक पार्क की जा सकेंगी।पूरी व्यवस्था ऑटोमैटिक होगी, जिससे न सिर्फ पार्किंग का अनुभव आसान होगा बल्कि वाहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। 

यातायात को मिलेगी राहत
बता दें कि पटना में सड़क किनारे और गलियों में लोग मनमाने तरीके से बाइक पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटना जैसी स्थितियां बनती हैं। नई पार्किंग व्यवस्था लागू होने से मुख्य सड़कों पर भीड़ घटेगी,ट्रैफिक पुलिस को राहत मिलेगी और लोगों को सुरक्षित व व्यवस्थित पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।