बिहार में बदलेगा बस यात्रियों का अनुभव, 700 नए बस स्टॉप की तैयारी,लोगों को मिलेंगे ये फायदे
बिहार में ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह नए बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं। हालांकि, जमीनी हकीकत यह है कि पटना सहित पूरे बिहार में न तो पुराने बस स्टॉप अतिक्रमण से मुक्त हो पाए हैं और न ही नए बस स्टॉप यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।कई बस स्टॉप पर फल मंडी लग गई है, तो कहीं बस स्टॉप के सामने ....
बिहार में ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह नए बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं। हालांकि, जमीनी हकीकत यह है कि पटना सहित पूरे बिहार में न तो पुराने बस स्टॉप अतिक्रमण से मुक्त हो पाए हैं और न ही नए बस स्टॉप यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।कई बस स्टॉप पर फल मंडी लग गई है, तो कहीं बस स्टॉप के सामने वाहनों की पार्किंग हो रही है। नतीजा यह कि बसें वहां रुकती ही नहीं और यात्री सड़क किनारे खड़े होने को मजबूर हैं।
प्रति बस स्टॉप लाखों खर्च, फिर भी बेकार
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, एक बस स्टॉप निर्माण पर औसतन 4.72 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके बावजूद आम लोगों को किसी तरह की सहूलियत नहीं मिल पा रही है। जानकारी के मुताबिक, पहले से बने 150 से अधिक बस स्टॉप पर अतिक्रमण हो चुका है, जबकि कई बस स्टॉप जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं।
नये बस स्टॉप के बनने से लोगों को होंगे ये फायदे
परिवहन विभाग के अनुसार ग्रामीण इलाकों में बस स्टॉप बनाने का उद्देश्य यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड से राहत देना है। सरकार का दावा है कि नए बस पड़ावों पर छत, बैठने की व्यवस्था और रोशनी की सुविधा दी जाएगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा हर बस स्टॉप पर पुलिस और आपातकालीन नंबर भी लिखे जा रहे हैं।सड़क सुरक्षा को लेकर भी बस स्टॉप पर जरूरी जानकारी और यातायात नियमों से जुड़े बोर्ड लगाए जा रहे हैं। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1582 बस स्टॉप बनाए जाने हैं। इनमें से 1026 बस स्टॉप का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 231 बस स्टॉप का काम अभी चल रहा है। प्रति बस पड़ाव करीब 1 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
534 प्रखंडों में 700 नये बस स्टॉप बनाने का निर्णय
इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 534 प्रखंडों में 700 नये बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया है। इसमें उत्तर बिहार में 316 तो दक्षिण बिहार के जिलों में 318 बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया गया है। बाकी 66 बस स्टॉप निर्माण को लेकर विभाग की तरफ से जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार के मुताबिक, बस स्टॉप पर गाड़ियां रुके यह सुनिश्चित कराया जायेगा।जिन स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायत है।उसे मुक्त कराया जायेगा।













