विनय कुमार बने बिहार के नये DGP, कहा - स्पीड ट्रायल और अपराधियों की संपत्ति जब्ती उनकी प्राथमिकता
PATNA : बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, स्पीड ट्रायल और अपराधियों की संपत्ति जब्ती उनकी प्राथमिकता होगी. इससे पहले पूर्व डीजीपी आलोक राज ने उन्हें प्रभार सौंपा और अपने कार्यकाल को लेकर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. आलोक राज ने कहा कि, 105 दिनों के कार्यकाल में वह जनता के डीजीपी रहे. इस दौरान उनके ऑफिस का गेट हमेशा खुला रहा.
वहीं, डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, पूर्व में भी स्पीडी ट्रायल ने सुशासन को स्थापित करने में प्रबल भूमिका निभाई थी. इसका बड़ा संकेत जाता है. स्पीडी ट्रायल को सख्ती से लागू किया जाएगा. जो भी चिन्हित केस हैं, जिसमें साक्ष्य की प्रचुरता है, उन्हें चिन्हित कर स्पिीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी. जिससे कानून का राज स्थापित हो सकेगा.
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि, नए कानून BNSS (बिहार स्पेशल सिक्योरिटी एक्ट) में अपराध से कमाई गई संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. पहले ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजा जाता था, लेकिन अब पुलिस खुद ऐसी संपत्तियां जब्त कर सकेगी. उन्होंने कहा कि, हर थाने को टास्क दिया जाएगा. डीजीपी विनय कुमार ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि, कानून का शासन स्थापित करने के लिए सभी जरूरी नियमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. अपराधियों के खिलाफ चारों दिशाओं से कार्रवाई की जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU