मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोर की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी पुलिस हिरासत में
MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर के सामने आ रही है. जहां ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. यह घटना मुजफ्फरपुर के औराई थाना के जोगिया गांव की है. मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना के सोनपुरवा गांव के शंभू साहनी के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, फिर हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे चोर की मौत हो गयी. प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि, इस बात की सूचना मिली थी. ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया था और पिटाई की गयी थी. घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
वही, इस मामले में ट्रैक्टर के मालिक गंगा सहनी और उनके भतीजे पुकार सहनी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपियों को भड़काने वालों की पहचान कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU













