गया में जमीनी विवाद में फायरिंग, एक गंभीर रूप से जख्मी, सामने आया CCTV फुटेज
GAYA : बिहार के गया जिला में जमीनी विवाद ने एक खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया. जमीनी विवाद के चलते अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत का आलम है. ये घटना गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जो गंभीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ये घटना गया के मुफस्सिल थाना के सुरहरी गांव की है. जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर एक पक्ष के लोग दर्जन भर की संख्या में आपराधिक तत्वों को लेकर गांव पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करना शुरु किया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उनपर गोलियां चलाई गई. जिसका सीसीटीवी फूटेज भी सामने आ गया है.
वही, इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. जिसकी पहचान फरहान उर्फ जुहैब के रूप में की गई है. युवक के पेट में गोली लगी है. जिसका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वालों ने अपना चेहरा ढक रखा था. गांव में विवादित जमीन को लेकर फायरिंग की गई है. एक युवक को गोली लगी है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जल्द ही फायरिंग करने वालों को गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.
REPORT – KUMAR DEVANSHU