नालंदा में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या!, जांच में जुटी पुलिस
NALANDA : एक तरफ जहां आज सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा में कल्याणबीघा गांव पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपनी माता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं वहां पर अपराधी आतंक मचाने में लगे हैं. नालंदा में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना नालंदा के तेल्हाड़ा थाना की है. जहां एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के पिंजौर के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुई है. मृतक रंजीत कुमार तेल्हाड़ा बाजार में खाजा की दुकान चलाता था.
इस घटना पर मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके परिजनों से संपत्ति बंटवारे का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इससे पहले भी मृतक के बड़े भाई ने रंजीत कुमार की हत्या करने की कोशिश की थी. जैसे इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जो सबूत इकट्ठा कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU