जमुई में मिली सिर कटी लाश, इलाके में खौफ, जांच में जुटी खाकी
JAMUI : जमुई में बेखौफ अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान है. जहां एक सोए हुए व्यक्ति की हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया है. जिस तरीके से हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है इससे पूरे इलाके में खौफ है. यह घटना जमुई के खरडीह गांव के खलिहान की है. जहां खलिहान में एक सिर कटी लाश को बरामद किया गया है.
वही, मृतक की पहचान शिवनंदन महतो के रूप में हुई है. ग्रामीण बता रहे हैं कि शिवनंदन महतो हमेशा से ही खलिहान में सोया करता था. शनिवार को भी धान कटाई के बाद वह अपने खलिहान में सोया हुआ था और अगली सुबह उसका सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दिया गया है. इस वारदात के बाद पूरे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या किन वजहों से की गई है इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है.
इस खौफनाक वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को पुलिस फौरन की घटना स्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने भी बेरहमी से हत्या की बात की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस पर जांच की जा रही है. जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU