बेगूसराय में पैसे की लेनदेन में महिला की गोली मारकर हत्या, भाई और भतीजे पर लग रहा हत्या का आरोप

बेगूसराय में पैसे की लेनदेन में महिला की गोली मारकर हत्या, भाई और भतीजे पर लग रहा हत्या का आरोप

BEGUSARAI : आज के समय में पैसे को लेकर आप अपनों पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं. पैसों के लिए आपके अपने भी आपके जान के दुश्मन बन सकते हैं. अभी के समय में पैसे की लेनदेन करना कई बार गंभीर अपराध को जन्म दे देता है. जी हां, ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. जहां पैसे की विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चौंकाने वाली बात यह है की हत्या का आरोप मृतक महिला के भाई और भतीजे पर लग रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहरा मच गया.

 

यह घटना बेगूसराय के चांदपूरा थाना के नीमा गांव के वार्ड- 5 की है. जहां एक महिला की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान नीम पंचायत के रहने वाले मणिकांत पोद्दार के 56 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है की मृतका के भाई और भतीजा को कुछ दिन पहले कर्ज के तौर पर दो लाख रुपए दिया था. उन्होंने बताया है कि बीती रात मृतका के भाई और भतीजा घर पर आया. इस दौरान मृतका रेखा देवी को दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया.

 

उन्होंने बताया है कि लगातार अपने भाई और भतीजा से बकाया रुपया मांगता था लेकिन लगातार टालमटोल रुपया देने से करते रहता था. उन्होंने बताया है कि जब दोनों घर आया था तभी महिला ने कहा कि दोनों के लिए चाय बना कर दो तभी बहु ने चाय बनाने के लिए गई थी. उसी दौरान दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया. उन्होंने बताया है की गोली का आवाज सुनकर जब आए तो दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नीम चांदपुर थाना की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में खौफ है. गांव में काफी भीड़ जमा हो गई है. गांव में भारी पुलिस बल तैनाती की गई है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन चल रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU