गोपालगंज में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. चाय पत्ती की आड़ में हो रही थी गांजा की तस्करी माल जप्त तस्कर गिरफ्तार
पटना डेस्क : बिहार में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को नशा मुक्त कराने के लिए 2016 पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया, लेकिन जमीनी स्तर यह कानून धराशाई है। बिहार में शराब तो मिल ही रही है अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है।
इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना और गोपालपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के समीप से एक चाय पत्ती लदा नागालैंड नंबर कंटेनर के केबिन से एक क्विंटल 320 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) के साथ दो गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गाजा तस्करों में श्याम प्रसाद जो की नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला है तो वही बिहू राम जो की गोहाटी आसाम का रहने वाला है। पुलिस ट्रक और गाजा को जप्त कर ली है और गिरफ्तार दोनों गाजा तस्कर को न्याकि हिरासत में भेज दिया गया है जिसकी जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने दी।
पुलिस को बहुत सराहनीय कामयाबी मिली है लेकिन सवाल भी है कि बिहार के सीमावर्ती चेकपोस्टों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तस्कर एंट्री मारने में कामयाब कैसे हो जाते हैं ? इसी कारण से आज शराबबंदी के बाजूद शराब घरों तक डिलीवरी कर दी जाती है और किसी को कानोकान खबर नहीं लगती। ऐसे में सुशासन बाबू के सपनों का क्या होगा ? कैसे होगा बिहार नशा मुक्त ?
रिपोर्ट : कुमार कौशिक