झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची ले जाने के दौरान हुई मुठभेड़
झारखंड में कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF)ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है।

झारखंड में कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF)ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है। जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी।
पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।
वह एक समय में हार्डकोर नक्सली भी रह चुका था
दरअसल गैंगेस्टर अमन साहू गिरोह का हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या में भी शामिल होने का संदेह है । एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में झारखंड एटीएस संगठित अपराध नेटवर्क के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई कर रही थी ।बता दें कि अमन साहू, रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था। उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। वह एक समय में हार्डकोर नक्सली भी रह चुका था और करीब 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था। कोरबा में हुए गोलीकांड के बाद रायपुर पुलिस ने उसके 4 गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद से रायपुर पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर रही थी।