पुलिस ने किया नालंदा डबल मर्डर का खुलासा, कर्ज चुकाने के लिए बना कातिल
पटना डेस्क : अगर आप भी क्राइम सीरियल देखते हैं तो हो जाइये सावधान. क्योंकि ये खबर आपको हैरान कर सकती है. दरसल, नालंदा के परवलपुर थाना इलाके के करण बीघा गांव में 27 जून को बहुत ही बेरहमी से एक बुजुर्ग महिला और बच्चे की हत्या कर दी गई थी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गया था. इस डबल मर्डर की गुत्थी को नालंदा पुलिस से सुलझा लिया है. आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है.
हत्या की वजहों को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर दोस्त के घर चोरी की घटना को सफाई से अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन घर में मौजूद बुजुर्ग महिला और बच्चे ने सब कुछ देख लिया. पकड़े जाने के डर से आरोपी रविकांत ऊर्फ झुन्नू ने दोनों की हत्या कर दी थी.
आरोपी रविकांत का कहना है कि, कर्ज उतारने के लिए उसने ये क्राइम किया. उसने अपने दोस्त अंजनी पटेल के घर चोरी का प्लान बनाया. अंजनी पटेल के घर उसका आना जाना था, लिहाजा उसे घर के बारे में सारी जानकारी थी. गहने और कैश कहां रखे हैं, उसे सब पता था. रविकांत ने बताया कि, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोस्त के चार साल के बेटे अंश पटेल और दादी मीना देवी ने देख लिया. राज खुल ना जाए, इसलिए उसने दोनों की हत्या कर दी.
वही, नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि, आरोपी पड़ोसी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूटे गये जेवरात और कैश बरामद कर लिया है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है. अब देखना होगा की आरोपी को कितनी सज़ा मिलती है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक