पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में बहा खून

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब आम लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई हत्याएं हुई हैं, जिससे न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर बहस छिड़ गई है। इसी कड़ी में पटना से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक आदित्य कुमार की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर...

पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में बहा खून

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब आम लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई हत्याएं हुई हैं, जिससे न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर बहस छिड़ गई है। इसी कड़ी में पटना से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक आदित्य कुमार की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना, दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव की है।

10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद
बता दें कि मृतक की पहचान विजय सिंह के बेटे आदित्य कुमार के रूप में हुई है। घटना सोमवार सुबह की है जब आदित्य कुमार अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आए और आदित्य पर फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से घायल आदित्य को परिजन पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक के पिता विजय सिंह ने बताया कि 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने गांव के ही नीतीश कुमार और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

पटना FSL की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पटना FSL की टीम मौके पर पहुंची। पटना पश्चिम सिटी SP भानु प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की बाइक बरामद कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पटना पश्चिम सिटी SP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सदावह गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना के पीछे का कारण जमीनी विवाद सामने आ रहा है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। फिलहाल घटना स्थल से एक बाइक को भी बरामद किया गया है जो अपराधी का बताया जा रहा है।