महागठबंधन की नहीं गलेगी दाल, जनता को भरोसा सिर्फ एनडीए पर- उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला
बिहार की राजनीति में फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बयान और सियासी पैंतरे तेज हो चुके हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार महागठबंधन चाहे जितनी कोशिश कर ले, उनकी दाल गलने वाली नहीं है। जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर कायम है।यदि कोई शिकायत होगी भी तो उसका समाधान सिर्फ एनडीए ही कर सकती.....

बिहार की राजनीति में फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बयान और सियासी पैंतरे तेज हो चुके हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार महागठबंधन चाहे जितनी कोशिश कर ले, उनकी दाल गलने वाली नहीं है। जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर कायम है।यदि कोई शिकायत होगी भी तो उसका समाधान सिर्फ एनडीए ही कर सकती है, महागठबंधन नहीं।
5 सितंबर को पटना में रैली
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को समस्तीपुर में पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि 5 सितंबर को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में संविधान परिसीमन सुधार को लेकर महारैली का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि, “विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक तैयारी चल रही है। हमारी पार्टी की तैयारी मजबूती से होगी, ताकि कोई चूक न हो। एनडीए ने जो लक्ष्य तय किया है, राष्ट्रीय लोक मोर्चा उसके लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रही है।”
महागठबंधन और राजद पर निशाना
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन और राजद पर निशाना साधते हुए कहा, कि राजद यह सोच रही है कि पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम इस बार उनके पक्ष में आएंगे लेकिन, ऐसा नहीं होने वाला। एनडीए सरकार जिस तरीके से काम कर रही है, चाहे वह मुफ्त बिजली, रोजगार, महिलाओं के आरक्षण की बात हो, हर स्तर पर उसकी सराहना हो रही है। चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में ही आएंगे। वहीं नीशांत कुमार के जन्मदिन पर किए पोस्ट पर सफाई देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “कल जो मैंने पोस्ट किया, उसकी व्याख्या की कोई जरूरत नहीं है। मैंने सिर्फ जदयू कार्यकर्ताओं की भावनाओं को अपने माध्यम से रखा है।”