अक्षरा सिंह का खेसारी पर निशाना: जो सार्वजनिक रूप से मेरा अनादर करे... मैं समर्थन नहीं कर सकती
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर खुलकर हमला बोला है। अक्षरा..
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर खुलकर हमला बोला है। अक्षरा ने कहा कि उन्हें खेसारी के चुनाव लड़ने की जानकारी तक नहीं थी, और वह ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकतीं जो सार्वजनिक रूप से उनका अनादर करता रहा है।अक्षरा सिंह ने साफ कहा, “मैं छठ में व्यस्त थी, पटना आने पर पता चला कि खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। रितेश पांडे भी लड़ रहे हैं, सब हमारी इंडस्ट्री से हैं और आगे बढ़ें तो अच्छी बात है। लेकिन जहां तक खेसारी की बात है — वो तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं, तो मैं उनका सपोर्ट क्यों करूं?”
उन्होंने आगे कहा कि समर्थन तब दिया जाता है जब सामने वाला भी सम्मान देना जानता हो सपोर्ट कोई मांगेगा, अपना समझेगा तब ही तो करेंगे। जो खुलेआम मेरा अपमान करे, उसका मैं क्या समर्थन करूं,।”पहले वो ऐसे नहीं थे, अब पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं।” अक्षरा ने बातचीत के दौरान महिला सम्मान पर भी बड़ा बयान दिया।अगर महिला सम्मान की बात करते हैं, तो सबको एक नजर से देखेंगे। ऐसा नहीं कि एक को तुच्छ बताकर दूसरे को बड़ा बताएंगे। ।”
ज्योति सिंह को लेकर कही सकारात्मक बात
जब अक्षरा से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर राय पूछी गई, तो उन्होंने बेहद संतुलित प्रतिक्रिया दी।अच्छी बात है कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ रही हैं। एक महिला होकर मैं उनके लिए बहुत अच्छा चाहती हूं। वो जो भी कर रही हैं, अपने बलबूते कर रही हैं। अगर हम सपोर्ट नहीं कर सकते, तो एक-दूसरे को गिराने का भी हक नहीं है।”
इंडस्ट्री में बढ़ी खींचतान, खेसारी की चुप्पी कायम
अक्षरा सिंह के इस बयान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच इस विवाद को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
खेसारी लाल यादव फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस विवाद का असर उनके चुनावी प्रचार पर भी पड़ सकता है।













