अररिया में लुटेरों का आतंक, एक्सिस बैंक से लूट लिए करीब 90 लाख

ARARIA : बिहार के अररिया में लुटेरों ने आतंक फैला दिया है. लुटेरों ने यहां दिनदहाड़े एक्सिस बैंक को अपना निशाना बनाया और करीब 90 लाख लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. दिनदहाड़े ये लूट की घटना अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, हर दिन की तरह आज भी समय पर बैंक की शाखा खुली. बैंक में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी और बैंक का दिनचर्या चल रहा था. लेन-देन की जा रही थी. इसी दौरान हथियार से लैंस लुटेरे ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और बैंककर्मी को गन पॉइंट पर ले लिया और सभी बैंक कर्मियों को लुटेरों में एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर लूटपाट की.
लूटपाट की इस घटना में लुटरों ने करीब 90 लाख से अधिक कैश लूटकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और बैंक में बंद कर्मियों को पहले बाहर निकाल और घटना से जुड़ी सारी जानकारी को इकट्ठा किया. फिलहाल, पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU