मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर : पति, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए पुलिस टीम गठित

मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर : पति, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए पुलिस टीम गठित

MADHEPURA: बिहार में अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से बिहार का मधेपुरा जिला ट्रिपल मर्डर से हिल गया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद मधेपुरा पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

 

ये घटना मधेपुरा के भर्राही ओपी के सकरपुरा वार्ड-5 की है. जहां एक ही परिवार के पिता, पुत्र और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान सूर्यनारायण साह (50), अनीता देवी (46) और प्रद्युम्न साह (25) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सूर्य नारायण शाह का अपने बड़े भाई रामनारायण शाह से कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हुई थी. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 

वही, पुलिस इस हत्याकांड को कई एंगल से जांच कर रही हैं. घटनास्थल पर पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. एसपी ने दावा किया है कि, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. इसी का नतीजा है कि, कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा है कि, घटनास्थल का जायजा उन्होंने बताया कि, इस हत्याकांड के खुलासा के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU