आरा में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप
ARA : बिहार के आरा में एक बार फिर से अपराधियों ने दस्तक दी है. बेखौफ अपराधियों ने यह बताया है की उनमें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि, आज आरा में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना आरा के संदेश थाना के रेपुरा गांव की है. जहां एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान श्रीराम सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, युवक बालू घाट पर बालू लोड करने का काम करता था. हर दिन की तरह वह काम पर जाने की बात कह कर घर से निकला, लेकिन इस बार वह घर नहीं लौटा. उसकी मौत की खबर आई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं, घटना की सूचना पाकर संदेश थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU