लखनऊ के होटल में खूनी खेल, युवक ने मां समेत चार बहनों को उतारा मौत के घाट
DESK : आज 2025 का पहला दिन है. हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है और इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है. यह घटना लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है.
नए साल के मौके पर शरणजीत होटल में हुई इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है. वही, मृतकों की पहचान अस्मा खातून, 9 साल की आलिया, 19 साल की आल्शिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहमीन के रूप में हुई है. जबकि आरोपी की पहचान आगरा निवासी अरशद के तौर पर हुई है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ की डीसीपी रवीना त्यागी ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. एक साथ चार लोगों की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU