बहन के जन्मदिन से लौट रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नहर में गिरी बाइक

बहन के जन्मदिन से लौट रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नहर में गिरी बाइक

SASARAM : एक तरफ पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा है. वही एक परिवार आज अपने ही घर के तीन लाल को खो दिया. आपको बता दे, बिहार के सासाराम में एक सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई है. तीनों युवक एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में तीनों भाई लगते थे. अब जरा सोचिए उस घर का मंजर कैसा होगा जहां सभी लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं और उस परिवार में मातम का माहौल है.

 

यह घटना सूर्यपुरा थाना के बक्सर लाइन बड़ी नगर के लडूई लख की है. मृतकों की पहचान दिनारा थाना के गुनसेज गांव निवासी प्रियांशु कुमार, शशि रंजन कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे, तऊ नहर में गिर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई.

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को हुई पुलिस फौरन घटनस्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सब का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU