पटना के बहादुरपुर झोपड़पट्टी में दो गुटों के बीच गोलीबारी, राहगीर महिला घायल, जांच में जुटी पुलिस

पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित झोपड़पट्टी इलाके में शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक राहगीर महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान 45 वर्षीय बेबी देवी के रूप में हुई है, जिन्हें सीने के पास छूती हुई गोली लगी। फिलहाल उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है।यह घटना उस समय हुई जब पटना सिटी एसडीपीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फ्लैग मार्च और छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान बहादुरपुर की झोपड़पट्टी....

पटना के बहादुरपुर झोपड़पट्टी में दो गुटों के बीच गोलीबारी, राहगीर महिला घायल, जांच में जुटी पुलिस

पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित झोपड़पट्टी इलाके में शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक राहगीर महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान 45 वर्षीय बेबी देवी के रूप में हुई है, जिन्हें सीने के पास छूती हुई गोली लगी। फिलहाल उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है।यह घटना उस समय हुई जब पटना सिटी एसडीपीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फ्लैग मार्च और छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान बहादुरपुर की झोपड़पट्टी में दो गुट आपस में भिड़ गए और फायरिंग शुरू हो गई।

अपराधी पैदल हुए फरार
फायरिंग के बाद अपराधी मौके से पैदल ही फरार हो गए। गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस की त्वरित मौजूदगी के कारण स्थिति को काबू में कर लिया गया।घटना की पुष्टि करते हुए सीटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन बाइक और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल  पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। दोनों गुटों की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।बता दें कि शहर में लगातार हो रही गुंडागर्दी और फायरिंग की घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बहादुरपुर की यह घटना भी पुलिस गश्ती के बीच हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।