बिहटा में फाइनेंस कंपनी में लूट, हथियार के बल पर 8.50 लाख की लूट

BIHTA : राजधानी पटना से सटे बिहटा में हथियार के बल पर लाखों की घटना को अंजाम दिया गया है. बिहटा में अपराधियों पर लगाम लगाने में वहां के पुलिस विफल साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि, बिहटा क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब बिहटा में अपराधी घटनाएं ना घटित हो. कभी लूट तो कभी हत्या तो कभी अपहरण जैसी जघन्य अपराध यहां होते ही रहते हैं. ताजा मामले में एक लूट की घटना को यहां अंजाम दिया गया है. जिससे पूरे बिहटा की पुलिस की किरकिरी हो रही है.
दरअसल, बिहटा में बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है 7 से 8 की संख्या में अपराधी महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय में घुस गए और कर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय में मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. अपराधी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से करीब 8.50 लाख रुपए लूटकर आराम से फरार हो गए.
वहीं, इस घटना की पुष्टि बिहटा पुलिस ने भी की है. पुलिस ने बताया कि, 7 से 8 की संख्या में अपराधी महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय में घुस गए और कर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU